
फूलपुर आजमगढ़ तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी और नवागत तहसीलदार कमल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इसमें कुल 49 मामले आए जिसमें 6 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया।इस दौरान तहसील दिवस पर राजेंद्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में मुत्कल्लीपुर ग्राम पंचायत में रास्ते के विवाद को लेकर कई बार दिए गए पत्र पर कोई सुनवाई न होने पर ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ दबंगों द्वारा चकमार्ग और खोर पर किए गए अतिक्रमण को नही हटाया जा रहा है। इसके चलते ग्रामीणों में रोष है। उधर शेखवालिया गांव में पोखरी पर अवैध कब्जा किया गया है। ग्रामीण अनिरुद्ध ने बताया प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से लोगो में रोष बढ़ता जा रहा है।पिछले सात सितंबर को भी एसडीएम को पत्र दिया गया था।