
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर कस्बा के सटे ऊदपुर गाँव के प्रधान अमित यादव की पहल से सरकारी पशु अस्पताल से लेकर नगर में आने वाली जर्जर सड़क जल्द ही बनना प्रारंभ होगी।सूत्रों के अनुसार 8 अक्टूबर दिन मंगलवार को कस्बा स्थित एलपीजे आदर्श इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले के आगमन को देखते हुए ग्राम प्रधान ऊदपुर अमित यादव ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ग्राम ऊदपुर से फूलपुर नगर तक टूटी सड़क को सीसी सड़क हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था।जो की सरकार द्वारा सड़क बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क की माप किया गया,सड़क की लम्बाई लगभग 300 मीटर वे लागत लगभग 18 लाख के लागत से बनेगी।ऊदपुर प्रधान अमित कुमार यादव ने बताया कि बहुत जल्दी सड़क का कार्य शुरू हो जाएगा।इस सड़क के बनने से राहगीरों को आने-जाने में सुविधा होगी।