
लालगंज आज़मगढ़ दी बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुक्रवार को वरिष्ठ समिति के चेयरमैन समर बहादुर सिंह के द्वारा भब्य समारोह में शपथ दिलाया गया, नगेन्द्र सिंह को अध्यक्ष ,अन्जनी सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सन्तोष कुमार पांडेय को उपाध्यक्ष, विनोद कुमार सिंह चौहान को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सुनीश कुमार श्रीवास्तव को महामंत्री ,कृष्ण कुमार सेठ को सहमंत्री प्रशासन, भरत कुमार पाण्डेय को सहमंत्री पुस्तकालय, कुन्ज बिहारी सिंह को कोषाध्यक्ष तथा अनुज कुमार तिवारी, संजय कौशिक, नगीना, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, सतीश कुमार सिंह, राकेश कुमार व भोला गुप्ता को सदस्य कार्यकारिणी के सदस्य पद का शपथ दिलाया गया। शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश शासन के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र,भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, संगीता आज़ाद पूर्व सांसद,अरिमर्दन आज़ाद पूर्व विधायक,जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय, प्रेम नाथ सिंह सहित काफी संख्या में अधिवक्ता व भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे ।दयाशंकर मिश्र ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई व शुभकामना देते हुए बार भवन के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा किया।इस अवसर पर आगन्तुकों व कुछ अधिवक्ताओं को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर अमर नाथ यादव ,धर्मेश पाठक,राम अनुज यादव ,इन्द्रभानु चौबे,विजय प्रकाश पाण्डेय, सूर्यमणि यादव,सुधीर कुमार श्रीवास्तव,हामिद अली,मास्टर अलीम बेग,बालकेश दूबे, ओमप्रकाश वर्मा,देवधारी राय ,कैलाश सिंह, उपजिलाधिकारी,तहसीलदार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे, समारोह में नीरज पाण्डेय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध नरायन सिंह व संचालन राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया।