आजमगढ़ । सरायमीर पुलिस ने D-113 गैंग का सदस्य व हिस्ट्रीशीटर अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । बता दें कि 15.05.2024 को उ0नि0 अखिलेश यादव मय हमराह को सूचना मिली की थाना सरायमीर का हिस्ट्रीशीटर शातिर लुटेरा व D-113/2023 गैंग का सदस्य नसीम पुत्र
रुहुल अमीन इस समय नरदह पुलिया पर अवैध तमंचा के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के नियत से खड़ा है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नसीम पुत्र रुहुल अमीन सा0 सुरही खुर्द, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र 50 वर्ष बताया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है ।