
आजमगढ़ । प्रमोद यादव पुत्र राम अवध यादव निवासी इब्राहिमपुर सिकन्दरपुर थाना मुबारकपुर रौनापार थाना क्षेत्र के स्थित प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर में कार्यरत है । पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा बिते दिनो उपरोक्त गांव के निवासी राम आश्रय यादव ने स्माइलपुर के कोटेदार रमेश यादव से जान मारने एवं गंभीर परिणाम भगत ने कि धमकी प्रमोद यादव के लिए कहीं । उक्त बातों को सुनकर कोटेदार की पांवों तले जमीन खिसक गई, और तत्काल शिक्षकों के साथ रौनापार थाने को एक लिखित सिक़ायत थानाध्यक्ष को दी । जिसपर प्रभारी निरीक्षक ने जांच करने के बाद मुकदमा पंजीकृत करने को कहें, और अपने क्षेत्रीय दरोगा से स्थलीय जांच कराया, और मुबारकपुर थानाध्यक्ष निहार नन्दन कुमार से मुकदमा पंजीकृत करने को कहा जिसपर श्री निहार ने कहा कि घटना हमारे थाना क्षेत्र में नहीं है, तों मैं कैसे मुकदमा पंजीकृत करूं। तब रौनापार थानाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि आप जायें हम मुकदमा पंजीकृत करेंगे, आप को जानकारी मिल जायेंगी तब शिक्षकों के समूह थानाध्यक्ष की बात पर विश्वास कर घर चला गया । लेकिन मुकदमा पंजीकृत नहीं किया और हिला हवाली करते रहे, जिससे से तंग आकर प्रार्थी ने आला अधिकारियों सहित को एक सिकायती प्रार्थनापत्र डीआईजी को दिया, जिसपर उपरोक्त कार्यालय से जानकारी साझा करने के उपरांत आश्वासन दिया गया, की उचित कार्रवाई किया जायेगा, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी कोई कारवाई नहीं हुई, और दूसरी तरफ़ विपक्षी आयें दिन हमलावर होते जा रहा है। जिससे पूरा परिवार खैफ में है ।