आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना निजामाबाद पुलिस द्वारा D-240 गैंग का सदस्य व 10 हजार रूपये का इनामिया गांजा तस्कर अपराधी को अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि दिनांक 16.04.24 को वादी मुकदमा थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव थाना निजामाबाद द्वारा जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक के अनुमोदन के उपरान्त अवैध गांजा के तस्करी करने वाले गैंग जिसका गैंगलीडर 1. मुलायम मौर्य उर्फ सूर्यभान मौर्य पुत्र शिवलाल मौर्य निवासी जमुआ थाना तरवा आजगमढ व सदस्यगण 2. सूर्यमणी यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी सदहा थाना पट्टी जिला प्रताप गढ हाल पता 547 जूली आण्डी की चाल संतोष नगर गोरेगाँव मुम्बई महाराष्ट्र 3.अनुरोध कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी कुंज थाना भभुआ जिला कैमुर बिहार 4.मनोज कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी कुंज थाना भभुआ जिला कैमुर बिहार 5. मखन्चू ठठेरा पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी दुल्लहपुर थाना दुल्लहपुर जिला गाजीपुर के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 173/24 धारा 2(ख)(2)/3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट पंजीकृत करवाया गया था व जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष गम्भीरपुर द्वारा किया जा रहा है। दिनांक 28.07.24 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अनुरोध कुमार सिंह पुत्र स्व0 चन्द्रदेव सिंह निवासी ग्राम कुंज थाना भभुवा जिला कैमुर बिहार की गिरफ्तारी हेतु 10,000 रूपये इनाम घोषित किया गया था। सोमवार को थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव मय हमराह द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रूपयें का इनामिया गोतस्कर अपराधी अनुरोध कुमार सिंह पुत्र स्व0 चन्द्रदेव सिंह निवासी ग्राम कुंज थाना भभुवा जिला कैमुर बिहार को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ रानी की सराय बाईपास वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार जेल भेज दिया ।
बरदह पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आजमगढ़। बरदह पुलिस ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो शादी का झांसा देकर करीब 2 वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाया, और शादी करने से इनकार कर दिया, बता दें कि दिनांक 10.08.24 को एक पीड़िता ने बरदह ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी अरुण बिन्द s/o सूरत बिन्द ग्राम लतीफपुर थाना खेतासराय जौनपुर द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर करीब 02 वर्षों से शारीरिक सम्बन्ध बनाया गया, शादी करने की बात कहने पर शादी करने से इन्कार कर दिया, तथा जान से मारने की धमकी दी गयी, इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 257/24 धारा 69 BNS बनाम अरुण बिन्द उपरोक्त पंजीकृत किया गया। दिनांक- 11.08.2024 को उ0नि0 उमेश चन्द्र यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अरुण बिन्द s/o सूरत बिन्द को जौनपुर के बर्रा चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मुबारकपुर पुलिस ने चोरी गये रूपये व डीवीआर उपकरण के साथ शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ । मुबारकपुर पुलिस ने चोरी की रुपए और डीवीआर उपकरण के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर दिया, बता दें कि दिनांक 22.07.2024 को राजेश यादव पुत्र बलधारी यादव ग्राम दाऊदपुर कुर्मी थाना- मुबारकपुर ने थाना मुबारकपुर पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी मुकदमा की ग्राम जमुड़ी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से दिनांक 20/21.07.24 की रात्रि में करीब 02.00 बजे शटर का ताला तोड़कर दुकान से 1500 तथा बगल अवधेश सोनकर पुत्र स्व0 दूधनाथ सोनकर निवासी शाहगढ़ थाना सिधारी की बियर की दुकान से 1000 नगद व D.V.R चुरा लिया है, इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 283/2024 धारा 331(4),305 BNS बनाम अज्ञात चोर के पंजीकृत हुई जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रमोद यादव द्वारा सम्पादित की जा रही हैं । दिनांक 12.08.2024 यानी सोमवार को उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त गुडडू राम पुत्र स्व0 रामजीत राम सा0 महलिया थाना मुबारकपुर को चोरी का एक अदद डी0वी0आर0 तथा 1120/-रुपये के साथ बम्हौर अण्डर पास से गिरफ्तार करके भेज दिया ।
गम्भीरपुर पुलिस ने अपहरण के अभियोग में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ । गंभीरपुर पुलिस ने अपहरण की अभियोग में
एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, बता दें कि दिनांक 10.08.2024 को वादी मुकदमा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी अरीब खान पुत्र हकीम आफक खान निवासी पिडरिया थाना घोरावल जनपद सोनभद्र द्वारा खुद की लड़की को अभियुक्त द्वारा वादी मुकदमा की पुत्री को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 313/24 धारा 87 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना व0उ0नि0 मिथलेश कुमार थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही थी । दिनांक 12.08.2024 यानी सोमवार को व0उ0नि0 मिथलेश कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अरीब खान पुत्र हकीम आफक खान निवासी पिडरिया थाना घोरावल जनपद सोनभद्र को पटेल ढाबा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
कप्तानगंज पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार 
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण, अवैध शस्त्र निर्माण/तस्करी, अवैध शस्त्र धारको पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.08.2024 यानी सोमवार को उ0नि0 रमेश चन्द्र मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त सरवन कुमार उर्फ लूले पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम देउरपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ पासीपुर नहर पुलिया के पास से समय करीब 11.45 बजे सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।