
आजमगढ़ । रविवार को राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की राष्ट्रीय बैठक आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्रांतर्गत मुहम्मदपुर के एम आर एग्रो के भवन में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक शोएब आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसके मुख्य अतिथि आईडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र रहे। बैठक में संगठन से जुड़े हुए जिले के तथा जौनपुर जिले के पदाधिकारियों, से तहसील अध्यक्ष एवम भिन्न भिन्न समाचार चैनलों, समाचार पत्रों के पत्रकार साथियों ने अपनी गरिमामई उपस्थिती दर्ज कराई। बैठक में संगठन की मजबूती पर आए हुए पत्रकार साथियों ने अपने अपनें विचार एवम सुझाव दिए, तथा संगठन को सुचारु रुप से चलाने हेतु एक नियमावली बनानें पर भी विचार विमर्श किया गया। साथ-साथ यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक कमेटी का गठन कर एक सप्ताह के अंदर संगठन की नियमावली तैयार कर ली जाए। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र नें आईडियल पत्रकार संगठन के आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष को संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद की कमान सौंपी, और कहा की मोहम्मदपुर में हुई बैठक में बहुत सारे निर्णय हुए हैं, जिसमें एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें संगठन की नियमावली बनाई जाएगी और जो प्रमुख निर्णय लिया गया है कि हमारा जो संगठन है आइडियल पत्रकार संगठन जो एक राष्ट्रीय संगठन है इसको मंत्रालय में दर्ज किया जाए। बहुत सारी जो पत्रकारों की मांगे है, हम सभी राज्य के मुख्यमंत्रीयो से मिलेंगे, और अपनी मांग करेंगे कि पत्रकारों को निम्न सुविधा मिलनी चाहिए। बहुत से बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया है, बहुत से पदाधिकारी की नियुक्ति भी की गई है। पत्रकार हित के लिए एक कमेटी गठित की गई है जिसमें जिला स्तरीय, प्रदेश स्तरीय,व राष्ट्रीय स्तरीय कमेटी है जिसमें अपनी बात लोग कहेंगे, जिसमें उच्च पदाधिकारी के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश सचिव आशीष निषाद, बुढ़नपुर तहसील अध्यक्ष/ जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, श्यामजी उपाध्याय, दुर्गा प्रसाद सिंह, मानिक चंद गुप्ता, मिर्जा तारिक बेग, भूपेंद्र प्रताप सिंह, अजय श्रीवास्तव, रामानंद चतुर्वेदी, राम भवन यादव, राम भवर विश्वकर्मा, अभिलाष उपाध्याय, मंगल देव मिश्र, अजय विश्वकर्मा, बृजभान विश्व कर्मा, राकेश कुमार श्रीवास्तव, राहुल कुमार पांडेय, साजिद खान, आफताब आलम, रामनरायन राय, रामायन सिंह, पृथ्वीराज सिंह, राजू उर्फ रामनाथ, अमित यादव एडवोकेट, चंद्रेश यादव, विजय कुमार,आकाश मोदनवाल, राम भवन विश्वकर्मा, डाॅ नंदलाल यादव, दुर्गेश मिश्र, रोशन लाल, जय प्रकाश श्रीवास्तव, मुहम्मद अशरफ आदि लोग उपस्थित थे।