आजमगढ़ । मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत दिदारगंज थाना क्षेत्र के अरनौला गांव निवासी रत्तीलाल राजभर ने दिदारगंज पुलिस पर मूकदमा न लिखे जाने के खिलाफ पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक को प्राथना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई पीड़ीत रत्तीलाल राजभर ने बताया की 28/6/2024 को गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान ताहीर वली पूत्र हकीमुद्दीन,फहीम पूत्र इमरान,श्रीचन्द्र पूत्र बाबूलाल गुप्ता से जमीनी बिवाद था जिसका मेरे पक्ष में सिविल न्यायालय से आदेश भी हो गया था। उक्त विवाद को लेकर कहा सुनी हुई जिसपर हमारे पिता को मारने के लिए सब लोग लाठी डंडा लेकर गाली देते हुए दौड़ा लिए पीड़ीत के पिता ने जान बचाने के चक्कर मे घर मे भागे तो सभी ने घर मे घुस कर हमारे पिता को मारे पिटे जिससे उनके सर मे काफी चोट लगी और ओ लहूलुहान होकर अचेत अवस्था मे बिहोस होकर गिर पडे। पीड़ीत ने 112 नम्बर डायल कर शिकायत किया मौके पर पूलीस पहुंच पीड़ीत के पिता को थाने ले कर आई पुलिस इलाज के लिए मार्टीनगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार व मेडिकल कराया परंतु पीड़ित का मुकदमा दर्ज नही किया और दोनों पक्षों का शान्ति भंग मे सम्बंधित धाराओं मे चलान कर दिया । वही पीड़ीत ने मुकदमा दर्ज कराने के पुलिस अधीक्षक के यहां जाकर 1/7/2024 को लिखीत प्राथना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराने की गुहार लगाई जिसपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्यवायी करने का आश्वाशन दिए। तभी दूसरे दिन थानेदार द्वारा पीड़ीत को पुलिस थाने बुलाया गया पीड़ित को धमकाते हुए कहा गया की अरनौला ग्राम सभा का प्रधान ताहीर वली उसका नाम हटा कर दूसरा प्रार्थना पत्र दो तभी मुकदमा दर्ज होगा । जिसपर पीड़ित असंतुष्ठ होकर वापस लौट गया ।वहीं बाहर खड़े पत्रकारों से वार्ता के दौरान पीड़ित ने कहा की पुलिस मेन मुल्जिम का नाम हटाने का दबाव बना रही है पुलिस के इस रवैए से सभी आरोपियों का मनोबल बढ़ा हुआ है जिसके कारण आरोपी हमे आये दिन गाली गुप्ता व मारने पीटने की धमकी देते हैं। मेरे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटनाएं हो सकती।