
आजमगढ़ । प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू के सहयोगी एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी एहसान उर्फ एहतेसाम उर्फ शेरू पुत्र जुम्मन निवासी समुन्द्रपुर को जीयनपुर पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । इसके अलावा शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल व मोटर साइकिल के अन्य पार्ट्स के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।
पहली खबर विस्तार से जाने
कुन्टू का सहयोगी गिरफ्तार
जीयनपुर कोतवाली में तैनात उ0नि0विजय सिंह गौड मय हमराह कस्बा सगडी में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति खालिसपुर नहर से कस्बा सगडी की तरफ देशी तमंचा लिए हुए पैदल आ रहा है, और कहीं अपराध करने की फिराक में है। इस सूचना पर उ0नि0 विजय सिंह गौड़ मय हमराह द्वारा कस्बा सगडी से करीब एक किलो मीटर नहर के किनारे सडक से अभियुक्त एहतेसाम उर्फ शेरू पुत्र जुम्मन निवासी समुन्द्रपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र 26 वर्ष को 01 देशी तमंचा 315 बोर तथा 01 कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया ।
दुसरी खबर विस्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल व मोटर साइकिल के अन्य पार्ट्स के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है
पूर्व की घटना दिनांक 13.04.2024 को वादी मुकदमा उमेश पुत्र लल्लन राम निवासी कुन्दीगढ़ थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया था कि दिनांक 08.04.2024 को चिल्ड्रेन हास्पिटल आजमगढ़ से वादी की मोटर साइकिल (स्पलेन्डर प्लस) चोरी हो गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 210/24 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
दिनांक 22.03.2024 को वादी मुकदमा पवन चतुर्वेदी पुत्र अखिलेश नि. नई कालोनी दरौरा जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी की मोटर साइकिल HMPS स्कूल के सामने से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरी कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 170/24 धारा 379 IPC पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
दिनांक 29.03.2024 को वादी मुकदमा अश्वनी पुत्र दशरथ नि. भागमलपुर थाना सिधारी आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादी की मोटर साइकिल दिनांक 28.03.2024 को दीवानी कचहरी से किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 187/24 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
दिनांक 22.04.2024 को वादी मुकदमा प्रमेश पुत्र शंकर यादव नि. बेलइशा थाना सिधारी आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादी की ग्लैमर मोटर साइकिल दिनांक 16.4.24 को कचहरी से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 234/24 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
वादी मुकदमा इशरार पुत्र अब्दुल जब्बार नि. गोमाडीह थाना सिधारी आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादी की मोटर साइकिल स्पलेन्डर को किसी अज्ञात चोर ने कचहरी से चोरी कर लिया है जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 331/24 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
वादी मुकदमा राजेन्द्र पुत्र फौजदार नि. बसही थाना तहबरपुर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादी की मोटर साइकिल कचहरी गेट से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 71/24 धारा 379 ipc पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
दिनांक 06.06.2024 को वादी मुकदमा चन्द्रमा निवासी रसूलपुर थाना सादियाबाद गाजीपुर द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि दिनांक 05.06.2024 को वादी की मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस को किसी अज्ञात चोर द्वारा मुकेरीगंज से चोरी कर लिया गया। जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 341/24 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। थाना क्षेत्र मे लगातार हो रही मोटर साइकिल चोरी के अनावरण एवं चोरी करने वालों की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द, उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल, उ0नि0 देवेन्द्र नाथ दुबे, उ0नि0 विपिन कुमार सिंह, म0उ0नि0 स्मिता गुप्ता, कां0 बसन्तलाल, कां0 संदीप विश्वकर्मा, कां0 विवेक शर्मा, हे0कां0 सर्वेश विक्रम, कां0 अरूण यादव की टीम बनायी गयी।
दौरान विवेचना सीसीटीवी फूटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तो 1. सुनील पुत्र अशोक निवासी मलिक सुदनी थाना मुबारकपुर आजमगढ़ उम्र 29 वर्ष, 2. श्याम नारायण पुत्र स्व0 फूलचन्द निवासी करखिया थाना रौनापार आजमगढ़ हाल पता मालिक सिंह एन्ड ब्रदर्श ट्रेडिंग कम्पनी हाफिजपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 57 वर्ष का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तारी का विवरण
उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द, उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल, उ0नि0 देवेन्द्र नाथ दुबे, उ0नि0 विपिन कुमार सिंह मय टीम द्वारा अभियुक्तों 1. सुनील पुत्र अशोक निवासी मलिक सुदनी थाना मुबारकपुर आजमगढ़ उम्र 29 वर्ष, व 2. श्याम नारायण पुत्र स्व0 फूलचन्द निवासी करखिया थाना रौनापार आजमगढ़ हाल पता मालिक सिंह एन्ड ब्रदर्श ट्रेडिंग कम्पनी हाफिजपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 57 वर्ष को श्यामनरायन की कबाड़ की दुकान हाफिजपुर से समय करीब 18.40 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 01 मोटर साइकिल (हीरो होन्डा बिना नम्बर), 18 इंजन, 20 चेचिस, 10 साइलेंसर, 24 साकर, 14 टंकी, 4 हेडलाइट, 18 रिम, 3 सीट, 2 हेड लाइट कबर, 3 अगला मड गार्ड, 1 पिछला मडगार्ड, 2 लाकर, 3 लाकर कवर, 1 मोटर साइकिल बैक लाईट पार्ट, 2 सीट के नीचे का फाइवर कवर, 1 कटर एवं मोटर साइकिल के अन्य छोटे पार्ट्स बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।