
आजमगढ़ । रानी की सराय पुलिस ने घर से जेवरात व नगदी चुराने वाले अपराधी को असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । बता दे कि दिनांक- 14.07.2024 को व0उ0नि0 गोपाल जी मय हमराह को सूचना मिली की रुदरी नगर पुलिया के पास एक व्यक्ति अवैध असलहा लिया हुआ है, अगर जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया, पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम राहुल उर्फ टिल्ठू पासी पुत्र बंशू पासी नि0 सोनवारा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष बताया, जिसके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर,अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ 1000 रूपये नकद, तीन अदद साडी व एक सोने का मंगलसुत्र व एक पतला सा सोने का जंजीर के साथ समय 11.20 बजे पुलिस हिरासत में लिया, तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 204/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राहुल उर्फ टिल्ठू पासी पुत्र बंशू पासी नि0 सोनवारा थना रानी की सराय जनपद आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनाँक 16.11.2023 को रात्रि में ग्राम दाउदपुर में एक घर मे घुस कर दिवाल के सहारे छत पर चढ कर कुछ जेवर व पैसा चोरी किये थे, व अटैची तोड कर जेवर पैसा निकाले थे । जेवर बेच कर सब खां गये, जो पैसा एक हजार रुपया बरामद हुआ है, उसी चोरी का पैसा है, व हाथ में लिये छोला की तलाशी ली गयी तो 03 अदद साड़ी व एक मंगल सुत्र सोने का एक अदद जंजीर बरामद हुआ । इसके विषय में पूछा गया तो बताया कि दिनाँक 06.05. 24 को रात्रि में ग्राम गाहूखोर गोबरही थाना रानी की सराय मे रोड के किराने पक्का मकान में खिड़की के सहारे चढ कर छत पर जाकर एक रुम में रखा बक्शा को उठा कर ले गये थे । जिसमे सोने का जेवर व चांदी का जेवर व साड़ी कपडा व जैकेट ले गये थे व पैसा 12000 रुपया ले गये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- राहुल उर्फ टिल्ठू पासी पुत्र बंशू पासी नि0 सोनवारा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष
बरामदगी –
1-एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
2- एक हजार रुपया नगद व तीन अदद साडी व एक सोने का मंगलसुत्र व एक अदद पतला सा सोने का जंजीर बरामद