फरिहा आजमगढ । आजमगढ़ में तटबंध टूटते ही विभागीय जेई आलोक गुप्ता ने कर्मचारियों के साथ, घंटे भर में ही टूटे बांध को बनाने का कार्य किया, जिसके बाद किसानों में खुशी की लहर है । बता दें कि निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत फरिहा स्थित शारदा सहायक खंड 32 नहर का तटबंध बुधवार की देर रात टुट गया है और जिसके कारण लगभग एक किलोमीटर तक खेतों में पानी लगभग एक फुट तक जमा हो गया है वही फरिहा टेलीफोन एक्सचेंज के बगल में सायफन नही लगने से किसान फसलों की सिंचाई पंपिंग सेट लगाकर करते थे लेकिन नहर विभाग सायफन नही लगता था और जिससे किसानों ने हार मानकर 15/6/024 को संपूर्ण समाधान दिवस पर नहर में सैफन लगाने के लिए नहर विभाग कों प्रार्थना पत्र दिया था और किसानों के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए नहर विभाग के अधिकारियों ने 3/ 7/ 24 को दोपहर के समय सैफन लगवा दिया लेकिन रात्रि में जहां पर सैफन लगाया गया था उसी स्थान से धीरे-धीरे पानी का रिसाव होने लगा पानी का रिसाव ज्यादा होने से सायफन के ऊपर रखी मिट्टी पानी के साथ बह गयी और तटबंध टूट गया और वही किसानों के खेतों कि जोताई प्रभावित हुई है और सभी किसान परेशान है और वही इस संबंध में जेई आलोक गुप्ता से बात करने पर उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा सायफन लगाने की मांग की थी जिसको संज्ञान में लेते हुए विभाग द्वारा सैफन लगाया गया था पानी के ज्यादा दबाव होने से पानी का रिसाव हुआ है जिससे नहर का तट बन्ध टूट गया और तटबंध को बाधने का कार्य युद्ध स्तर पर की जी जान लगा करके तदबंध को टूटते ही घंटो बाद बांध दिया गया जिससे क्षेत्र में किसानो के अंदर खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं बार-बार जेई आशुतोष आलोक गुप्ता का धन्यवाद देते रहे कि सर पर फसल लगाने को तैयार है वहीं साइफन को लेकर नई परेशानी आ गई थी युवा जेई आलोक गुप्ता द्वारा जी जान मेहनत करके तटबंध टूटने के घंटे के अंदर ही अनेक स्रोतों से पुनः बांध दिया गया l