लालगंज (आजमगढ़)स्थानीय नगर में दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर चोर जनरेटर उठा ले गए ।दिनदहाड़े चोरी की घटना से आस पास के लोग काफी भयभीत है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहित गांव निवासी मनोज कुमार प्रजापति पुत्र झपसू का नगर के भगत सिंह मोहल्ले में दो मकान है एक मकान में रहते है दूसरा मकान खाली रहता है।सोमवार को दोपहर में घर का एक लड़का उक्त मकान में गया तो देखा कि ताला टूटा हुआ है अंदर जाने पर मालूम हुआ कि ढाई केवी का जनरेटर गायब है।युवक द्वारा परिजनों को सूचना दिया गया।मौके पर पहुंचे परिजनों ने आसपास पता लगाया कोई जानकारी न मिलने पर बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो सुबह सवा छः बजे घर में से एक व्यक्ति जेनरेटर निकाल कर ले जा रहा है ।मनोज कुमार द्वारा पुलिस चौकी पर घटना की लिखित सूचना दिया गया।दिन दहाड़े घर का ताला तोड़कर जेनरेटर चुराने की घटना पुलिस के लिए खुली चुनौती है देखना है कि इस चुनौती को पुलिस कहा तक स्वीकार करती है।
