लालगंज (आजमगढ़) भाकपा माले और अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय आह्वान पर लालगंज इकाई ने तहसील परिसर में मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार लालगंज को सौंपा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला प्रभारी विनोद सिंह ने कहा कि योगी–मोदी सरकार एक ओर कानून बनाकर गरीबों की रोजी-रोटी छीन रही है, वहीं दूसरी ओर पोखरे, भींटा और वन विभाग की जमीन बताकर गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर भाकपा माले मिर्जापुर जिले सहित पूरे प्रदेश में आंदोलनरत है। इसी क्रम में योगी सरकार की पुलिस ने भाकपा माले राज्य सचिव सुधाकर यादव और जीरा भारती को बेवजह गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी गरीबों की आवाज दबाने के लिए की गई है। भाकपा माले ने इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सुधाकर यादव और जीरा भारती की तत्काल रिहाई की मांग की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले लालगंज प्रभारी बसंत ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा श्रम कानूनों और मनरेगा में किए गए बदलाव गरीबों पर सीधा हमला हैं। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से इन नीतियों का विरोध करते हुए पुराने श्रम कानूनों को बहाल करने की मांग की। प्रदर्शन में भाकपा माले लालगंज प्रभारी हवलदार राम, कालिका, रानू, लालबहादुर, अर्जुन राम, नंदलाल, राजकुमार, अजय, दसई, लालचंद्र यादव, सुभाष राय, राजेश राम सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
