मुबारकपुर आजमगढ़ मुबारकपुर नगरपालिका परिषद सभागार में मंगलवार को बोर्ड की बैठक की गई जिसमें मुबारकपुर नगर के विभिन्न मुद्दों सहित विशेष रूप से विकास कराने को लेकर चर्चा विस्तार से चली। मुबारकपुर नगर पालिका परिषद में विभिन्न वार्डों में की समस्याओं और आम आदमी जन्म प्रमाण पत्र,नाम अन्तरण कराने को लेकर परेशान हैं। बैठक में सभी वार्डों के सभासदों ने अलग-अलग अपने वार्डों की समस्याओं को उठाया और उसका समाधान कराने की मांग किया। सभासद न ईमुद्दीन ने कहा कि वार्ड में जगह-जगह गन्दगी से बुरा हाल है।गली में चबूतरे बनाने व टूटी हुई पटिया को ठीक कराने की मांग किया। वहीं सभासदों ने चेयर पर्सन डाक्टर सबा शमीम पर यह आरोप लगाया कि मुबारकपुर नगर में विकास कार्य को देखने का समय तक नहीं है। चेयर पर्सन डाक्टर सबा शमीम ने कहा कि विकास कार्यों का जो टेण्डर हुआ है उसे समय से पूरा किया जाना चाहिए। यदि इसमें अनावश्यक विलम्ब हो रहा है तो सम्बन्धित को नोटिस जारी किया जाय। नोटिस जारी करने के बाद उस हटा दिया जाए।इसका सभी सभासदों ने समर्थन किया। वार्ड एक में कब्रिस्तान में मिट्टी पटाने का मामला भी उठाया गया। सभासद शमसुज्जमां ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र और नाम अन्तरण को लेकर लोग काफी परेशान हैं। कर्मचारीयों की संख्या बढ़कर इसका निराकरण कराया जाय। अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्र ने कहा कि पन्द्रहवां वित्त और राजस्व में करोड़ों रुपए पड़ा हुआ है। विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सभासदों से सहयोग करने का विशेष आग्रह किया। मुबारकपुर नगर के मोहल्ला अमिलो के जूनियर हाईस्कूल को माडल रूप में विकसित करने का कार्य चल रहा है। वहीं मुबारकपुर में रात्रिकालीन सफाई और सोलर लाइट लगाने का आश्वासन दिया।इस प्रकार बैठक में नोंक झोंक,बहस,शोर शराबा हंगामा के बीच चर्चा सुनी चली।इस अवसर पर मुख्य रूप से तनवीर, नूरूलहोदा,वकार अहमद,शफीनवाज नाजिर गुड्डू सहित तमाम सभासद मौजूद थे।
