माहुल(आजमगढ़)। नगर पंचायत माहुल के हिन्द गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता जीत कर लौटी कालेज की महिला वालीबॉल खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। जौनपुर जिले के सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में हिन्द गर्ल्स कॉलेज की वालीबाल टीम की छात्राओं ने अयोध्या की टीम को पछाड़ कर प्रदेश चैंपियन बन कर जैसे ही कालेज में पहुंची, कालेज परिवार ने टीम का करतल ध्वनि से स्वागत किया। पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक सैय्यद आफताब हुसैन ने वालीबॉल टीम को ट्रैक शूट देने के बाद कहा कि जिस तरह से महिला खिलाड़ियों ने अयोध्या की धुरंधर टीम को पछाड़ कर कॉलेज का नाम रोशन किया। यह गौरव की बात है। बड़े बाबू वसीम हैदर ने कहा कि हमारी बच्चियों ने अपना नाम प्रदेश पटल पर स्थापित किया यह अद्वितीय है। इस अवसर पर फूलपुर पवई के विधायक रमाकांत यादव के प्रतिनिधि विजय बहादुर यादव,अमित पाल, वालीबॉल की राष्ट्रीय कोच निशा शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, उमेश यादव, बबलू, सहित विद्यालय की छात्राएं मौजूद रही।।
