माहुल(आजमगढ़)।स्थानीय नगर के शंकर जी तिराहे पर विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में बांग्लादेश में हुई दीपूदास की निर्मम हत्या के विरोध में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री युनुस खान का पुतला जलाया गया। नगर अध्यक्ष राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का हुजूम नगर के रामलीला मैदान से बांग्लादेश के प्रधानमंत्री युनुस खान का पुतला लेकर बांग्लादेश मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया। तत्पश्चात शंकर जी तिराहे पर उसका दहन किया गया। इस अवसर पर राजेश पाण्डेय और संपर्क प्रमुख धरणीधर पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद सत्ता पर काबिज लोग वहां पर हिंदुओं के ऊपर अत्याचार कर रहे यह काफी घृणित और निंदनीय है। भारत सरकार को चाहिए कि इसका मुंहतोड़ जवाब दे। इस अवसर पर राजेश पाण्डेय, अभिषेक उपाध्याय, कृष्ण कुमार यादव, सुजीत जायसवाल आंसू श्रीकेश शर्मा, मोनू पाण्डेय, माता प्रसाद पाण्डेय आदि रहे।।
