माहुल(आजमगढ़)।अगरौला थाना क्षेत्र के पूरारामजी गांव में शनिवार देर रात अलाव की चिंनगारी मंडई में आग लग गई। जिसमें बंधी दो भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूरारामजी गांव निवासी राम विजय अपने घर के सामने स्थित मंडई में पशुओं को रखते है। परिवार के सभी सदस्य इसी मंडई में अलाव भी जलाते है और पशुओं की रखवाली के लिए राम विजय इसी मंडई में सोते है। रात में एक बजे जब उनकी नींद खुली तो देखा कि मंडई जल रही है। मंडई जलता देख उन्होंने चिल्लाना शुरू किया और उसमें बंधे पशुओं को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालते के साथ ही साथ ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया जब तक इस पर काबू पाया जाता तब तक मंडई जल कर खाक हो गई और उसमें रखा विस्तर भी जल कर खाक हो गया। इस अगलगी में दो भैंस बुरी तरह झुलस गई। सूचना पर माहुल चौकी प्रभारी यश सिंह पटेल और एस आई श्याम कुमार दुबे पुलिस बल के साथ पहुंचे और झुलसे हुए जानवरों को चिकित्सक को बुला कर प्राथमिक उपचार कराया। इस अगलगी में 25 हजार की छति बताई जा रही।।
