अतरौलिया आजमगढ़ क्षेत्र में छुट्टा गोवंश किसानों और आमजन के लिए गंभीर समस्या बनते जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ अतरौलिया नगर पंचायत से सटे गोरहरपुर, हैदरपुर खास, पटेल चौक, भोराजपुर खुर्द, महरुपुर सेलहरापट्टी, छितौनी समेत कई गांवों में दर्जनों की संख्या में छुट्टा गोवंश खुलेआम घूम रहे हैं। ये गोवंश जहां किसानों की खड़ी फसलों को चरकर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं खेतों में आपस में लड़ने से भी फसलें नष्ट हो रही हैं। पटेल चौक पर प्रतिदिन दर्जनों छुट्टा गोवंशों की मौजूदगी से यातायात बाधित रहता है। गोवंशों के आपस में लड़ने से कई बार राहगीर चोटिल हो चुके हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे, बाइक सवार और पैदल यात्री लगातार खतरे में रहते हैं, वहीं आए दिन जाम की स्थिति भी बन जाती है। स्थिति और भी गंभीर तब हो जाती है जब 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के समीप ये गोवंश राष्ट्रीय राजमार्ग पार करते हैं। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है और कई बार हादसे भी हो चुके हैं। किसानों के साथ-साथ आम राहगीर भी इस समस्या से बेहद परेशान हैं। किसानों का कहना है कि शासनादेश के अनुसार छुट्टा गोवंशों के भरण-पोषण के लिए ग्राम पंचायत निधि से 10 प्रतिशत राजवित्त की व्यवस्था की गई है, ताकि इन्हें गौशालाओं में सुरक्षित रखा जा सके। लेकिन स्थानीय स्तर पर इस आदेश का पालन केवल कागजों में किया जा रहा है। हकीकत यह है कि अधिकांश गोवंश खुले में घूम रहे हैं, जबकि उच्चाधिकारियों को यह रिपोर्ट भेज दी जाती है कि सभी गोवंशों को गौशालाओं में शिफ्ट कर दिया गया है। किसान रामललित मौर्य, शंकर राम, राम लवट और भीखम विश्वकर्मा ने बताया कि छुट्टा गोवंशों के कारण उनकी फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। खेतों में मेहनत के बाद तैयार फसलें गोवंश नष्ट कर रहे हैं, जिससे किसान आर्थिक संकट में आ गए हैं। वहीं सड़कों पर इनके आवागमन से दुर्घटनाओं का डर बना रहता है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अतरौलिया आलोक कुमार ने बताया कि मामले को देखा जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
