अतरौलिया आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से अतरौलिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न चौराहों और मार्गों पर दोपहिया वाहनों की गहन जांच की गई।पुलिस ने वाहन चालकों के हेलमेट, वाहन के कागजात तथा नंबर प्लेट की जांच की। जांच के दौरान 120 दोपहिया वाहनों का ई-चालान किया गया, जबकि बिना नंबर प्लेट व नियमों का गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर दो दोपहिया वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई।यह वाहन चेकिंग अभियान मदियापार मोड़, पटेल चौक, केसरी सिंह चौक, छितौनी समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर चलाया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने तथा वाहन के सभी आवश्यक कागजात साथ रखने की सख्त हिदायत दी। अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह, उप निरीक्षक पवन शुक्ला, राजेंद्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आगे भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।
