अतरौलिया आजमगढ़ जरूरतमंद को ठंड से अत अतरौलिया आजमगढ़ शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने जरूरतमंदों के लिए संचालित रैन बसेरा की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया है। सम्मो माता मंदिर परिसर में चल रहे रैन बसेरा में ठहरने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुल 10 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें पांच महिला और पांच पुरुषों के लिए अलग-अलग बेड लगाए गए हैं। ठंड से बचाव के लिए हीटर, पर्याप्त रोशनी, बिजली-पानी, कंबल, गद्दे और शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बीती रात उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर ने रैन बसेरा का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि रैन बसेरा नगर क्षेत्र से कुछ दूरी पर स्थित होने के कारण इसकी जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रमुख चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाएं। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि सुविधा और पहुंच को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरा को नगर पंचायत क्षेत्र स्थित सामुदायिक भवन (धर्मशाला) में स्थापित किया जाए।अधिशासी अधिकारी विजय शंकर अवस्थी ने बताया कि नगर पंचायत में फिलहाल एक रैन बसेरा संचालित हो रहा है, जहां 10 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। उप जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में रैन बसेरा को शीघ्र ही सामुदायिक भवन (धर्मशाला) में शिफ्ट किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि रैन बसेरा में केयरटेकर की तैनाती कर दी गई है, जो रजिस्टर के माध्यम से आने-जाने वालों की प्रविष्टि दर्ज करेगा और व्यवस्थाओं पर नजर रखेगा। नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि शीतलहर के दौरान किसी भी जरूरतमंद को ठंड से परेशान न होना पड़े, इसके लिए रैन बसेरा को और अधिक सुविधायुक्त बनाया जा रहा है।
