फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के संबंध में सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता एल्डर कमेटी के अध्यक्ष पीसी लाल एडवोकेट की अध्यक्षता में पुस्तकालय भवन में हुई।जिसमें फूलपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई,23 दिसंबर को नामांकन पत्रों की खरीद और दाखिला सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा।24 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक नामांकन पत्रों पर आपत्ति व जांच होगी। 30 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से 2:30 बजे तक मतदान होगा।उसी दिन शाम 3 बजे से मतों की गणना होगी।चुनाव अधिकारी पीसीलाल ने बताया कि नामांकन पत्र प्राप्त व दाखिल पुस्तकाल के सामने परिसर से होगा।कुल 11 पद पर चुनाव संपन्न होगा।फूलपुर बार एसोसिएशन में 132 मतदाता अधिवक्ता की सूची तैयार की जा रही है।
