
आजमगढ़ राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच एवं जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान चंद्रमा ऋषि (ब्रह्म), ऋषि दत्तात्रेय (विष्णु) , ऋषि दुर्वासा (शिव) तपो भूमि के दर्शन के उपरान्त डाक बंगला आज़मगढ़ में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि नकारात्मक राजनीति के चलते ऋषियों – मुनियों, तपस्वियो, साहित्यकारों की भूमि आजमगढ़ आज अपने सामाजिक, साहित्यिक, साँस्कृतिक, राजनैतिक अस्तित्व के लिए अंतिम सांसे ले रहा है जबकि आजमगढ़ राजनैतिक,साहित्यिक,साँस्कृतिक एवं सामाजिक पटल पर हमेशा अग्रणी रहा है। महर्षि वाल्मीकि,अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ , पंडित राहुल सांकृत्यायन, शिक्षाविद अल्लामा शिबली नोमानी, कैफ़ी आज़मी के इस विरासत को बचाने के लिए युवा पीढ़ी जातिवाद, परिवारवाद, पूंजीवाद के मकड़ जाल से ऊपर उठकर सामाजिक एवं राजनैतिक चेतना के लिए एक विकल्प के रूप में जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया ( जे.पी.आई ) से जुड़कर सकारात्मक राजनीति के लिये आगे आये भय, भूख, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, अन्याय, शोषण, उत्पीड़न को समाप्त करने के लिए एक मजबूत राजनैतिक विकल्प प्रस्तुत करेंगे ताकि प्रतिशोध की राजनीति में जनता के बुनियादी मुद्दे गायब न होने पाये। प्रेस-वार्ता के दौरान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने कहा कि जातिवादी नेता व पार्टियाँ समाज में नफरत पैदा कर रही हैं तुष्टीकरण की राजनीति में जनता पीस रही है। बेरोजगार के मुद्दे पर सरकार पूर्ण रूप से फेल साबित हो चुकी है बेरोजगार युवा नशे एवं अपराध की तरफ बढ़ रहे है l सरकार की कोई ठोस योजना न होने से कोरोना काल के समय से ही लोग बेरोजगार बैठे है सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 81 करोड़ लोगों को राशन दे रही है ऐसा सरकार का आकड़ा है,प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक एक ही पार्टी के होने के बावजूद सम्मान से जीवन यापन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। मंच पूर्व की भांति गैर राजनैतिक संगठन के रूप में कार्य करते हुए प्रतिभावान व योग्य युवाओं को जागरूक व प्रशिक्षित कर एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रस्तुत करेगा,ताकि सोने के चम्मच लेकर पैदा होने वाले युवाओं के ठेकेदारों के कारण उनकी प्रतिभा दबने न पाये । पार्टी समता,समानता व समरसता के सिद्धांत पर बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, पूँजीवाद , विरासत व नफ़रत की राजनीति को समाप्त कर अधिक से अधिक युवाओं को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेगी। गैर राजनैतिक रूप से मंच के बैनर तले महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में छात्र हितों की लड़ाई को तेज करेंगे । मजबूत राजनैतिक विकल्प के लिए जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया को मजबूती प्रदान करने के लिए युद्ध स्तर पर पार्टी के नीतियों व कार्यक्रमों को गाँव -गाँव तक पहुँचाएँगे तथा राजधानी लखनऊ में जल्द ही बड़े पैमाने पर कार्यकर्ता सम्मेलन एवं यात्रा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। पार्टी अधिवक्ताओं, पत्रकारों, मजदूरों, व्यापारियों, महिलाओं, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों, के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाये जाने के लिये वचनबद्ध है। इस मौके पर अंकित गुप्ता, सुजीत गुप्ता, विकास तिवारी,विजय प्रताप यादव, विनोद सिंह, करन कश्यप, देवी प्रसाद पांडेय, एड0 विक्रम बिंद, धर्मवीर सेठ सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।