
लालगंज (आज़मगढ़ )स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 162 शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमे से 15 शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष शिकायती पत्रों को सम्बंधित विभागों को निस्तारण हेतु भेज दिया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय देवगांव के चिकित्साधिकारी डॉ प्रमोद कुमार पाल व ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में अवैध कब्जा किया गया है उपजिलाधिकारी सहित अन्य से शिकायत के बाद भी अवैध कब्जा नही हटा, रामअवध पुत्र भीखा निवासी डण्डवल ने शिकायत किया कि मेरी भूमि पर कब्जा हटाने के बाद फिर कब्जा कर लिया गया है, त्रिभुवन पुत्र पूजन निवासी शेखपुर बछौली ने शिकायत किया कि हल्का लेखपाल पत्थर नसब के नाम पर दस हजार रुपया लेने के बाद भी कब्जा नही दिलवाई जिसकी शिकायत आयुक्त के यहां करने पर घर आ कर लेखपाल घर गिराने की धमकी व मुकदमे में फसाने की धमकी दी है सहित कुल 162 शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमे से 15 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।शेष को सम्बंधित विभाग को निस्तारण हेतु भेज दिया गया।जिलाधिकारी ने शनिचर बनवासी को ट्राई साइकिल भेंट किया।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना,मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना,मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार,उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह,तहसीलदार अंजू यादव सहित जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।