
अतरौलिया आजमगढ़ जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया (जे.पी.आई ) नामक राजनैतिक दल के गठन के बाद प्रथम दो दिवसीय दौरे की शुरूआत जनपद के अतरौलियां से किया जहां अत्रि ऋषि तपोभूमि एवं पत्नी सती अनुसूइया के तीनों पुत्रों ऋषि दुर्वासा(शिव) , ऋषि दत्तात्रेय (विष्णु), चंद्रमा ऋषि (ब्रह्म) स्थल पर शीश झुकाकर मिट्टी को प्रणाम कर किया। शनिवार को अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में प्रेस- प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि नकारात्मक राजनीति के चलते ऋषियों – मुनियों,तपस्वियो, साहित्यकारों की भूमि आजमगढ़ आज अपने सामाजिक, साहित्यिक, साँस्कृतिक, राजनैतिक अस्तित्व के लिए अंतिम सांसे ले रहा है जबकि आजमगढ राजनैतिक, साहित्यिक, साँस्कृतिक एवं सामाजिक पटल पर हमेशा अग्रणी रहा है। महर्षि वाल्मीकि,अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ , पंडित राहुल सांकृत्यायन, शिक्षाविद अल्लामा शिबली नोमानी, कैफ़ी आज़मी के इस विरासत को बचाने के लिए युवा पीढ़ी जातिवाद, परिवारवाद, पूंजीवाद के मकड़ जाल से ऊपर उठकर सामाजिक एवं राजनैतिक चेतना के लिए एक विकल्प के रूप में जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया ( जे.पी.आई ) से जुड़कर एक सकारात्मक राजनीति के लिये आगे आये। छात्रों नौजवानों बेरोजगारों के बुनियादी समस्याओं को लेकर हम लगातार उनकी आवाज उठा रहे हैं। आज की राजनीतिक स्थितियां विपरीत परिस्थितियों में चली गई है ।शिक्षित युवा बेरोजगार छला जा रहा है, बेरोजगारी के दंश को बहुत बड़े पैमाने पर झेल रहा है जिससे युवा बेरोजगार अवसाद ग्रस्त हो गया है। इन्हीं सब परिस्थितियों से निपटने के लिए तथा युवाओं की आवाज उठाने के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया है। इस मौके पर अंकित गुप्ता, सुजीत गुप्ता, विकास तिवारी,अर्जुन निषाद,विजय प्रताप यादव, विनोद सिंह, देवी प्रसाद पांडेय, एड0 विक्रम बिंद, धर्मवीर सेठ सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।