
पवई (आजमगढ़) बाजार स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा में इन दिनों जनरेटर की व्यवस्था नहीं रहने से बिजली के सहारे काम चल रहा है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों गेहूं की फसल पक कर तैयार है। ऐसे में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटनाओं के चलते विद्युत व्यवस्था पूरे दिन बाधित रहती है। विद्युत व्यवस्था बाधित होने पर बैंक का कामकाज प्रतिदिन ठप हो जाता है। बैंक में जमा निकासी सहित अन्य काम नहीं होने से ग्राहक परेशान होते हैं। ग्राहकों ने बताया कि यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा पवई की स्थिति बद से बदतर हो गई है। भले ही बैंक के भीतरी भाग को मॉडल बना दिया गया हो लेकिन हकीकत तो यह है कि सभी ग्राहक कामकाज से परेशान हो गए हैं। ग्राहकों ने बताया कि घर के अन्य सभी काम छोड़कर हम बैंक जाते हैं तो वहां बिजली न रहने से बैंक के सारे कामकाज ठप हो जाने से हमें वापस जाना पड़ता है।