
माहुल(आजमगढ़)। स्थानीय नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती सोमवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।लोगो ने उनकी प्रतिमा और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके कृत्य और कृतित्व को याद किया। सुबह से ही माहुल नगर के पवई रोड स्थित प्रतिमा पर सुबह से ही माल्यार्पण करने वालो का तांता लगा रहा। शाम को आसपास के गावों के लोग गाजे बाजे के साथ जलूस की शक्ल में माहुल बाजार में पहुंचे और नाचते गाते हुए पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद देर शाम प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने अपने घर गए। प्रतिमा के समीप अम्बेडकर जन जागृति समिति के कैलाश गौतम, दिनेश कुमार, गुलशन कुमार, राहुल गौतम आदि स्टॉल लगाकर लोगों को चायपान की व्यवस्था करते रहे। जयंती पर काफी भीड़ भाड़ को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरन पाल सिंह, थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह,राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव,चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह, एस आई रंजन कुमार साव पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे।। इसी तरह नगर स्थित केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत के कार्यालय पर अध्यक्ष रविशंकर यादव ने अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की वक्ताओं ने उनके कृत्य पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव,नरेंद्र यादव, अंकेश, प्रवीण यादव, सोमेन्द्र मिश्रा, रमाकांत दुबे,बहादुर यादव आदि रहे।।