
माहुल(आजमगढ़) अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे के पवई रोड से वाहन बेचने के नाम पर शुक्रवार देर शाम अम्बेडकर नगर जिले के एक अनुदेशक से दो लाख रूपये लेकर तीन ठग फरार हो गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अहरौला अनिलकुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना के बाबत जांच पड़ताल शुरू कर दिया। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के इनन्हा गांव निवासी सत्यप्रकाश यादव गांव में ही अनुदेशक के पद पर कार्यरत है। वही पर पास की बाजार बन्दीपुर में वे डेयरी चलाते हैं। सत्यप्रकाश के अनुसार 15 दिन पहले उनकी डेयरी पर एक व्यक्ति आया, उसने अपना नाम साहिल बताया और कहा कि एक 2019 मॉडल एक स्कार्पियो वाहन साढ़े तीन लाख रूपये में बिक रहा।सत्यप्रकाश को वाहन की आवश्यकता थी तो उसने उस साहिल से वाहन को दिखाने के लिए कहा। उसके दो दिन बाद साहिल दो लोगों के साथ एक स्कार्पियो वाहन लेकर उसकी डेयरी पर पहुंचा। वाहन देखने के बाद साढ़े तीन लाख रूपये में वह वाहन खरीदने के लिए तैयार हो गया। उसके बाद उन लोगों ने सत्यप्रकाश को फोन करके शुक्रवार को माहुल के पवई रोड स्थित चस्का चाय स्टॉल पर बुलाया सत्यप्रकाश अकेले ही बाइक से गाड़ी खरीदने के लिए रूपए लेकर वहां पहुंचा और दो लाख रूपये साहिल को दे दिया। रुपया लेने के बाद साहिल नाम का व्यक्ति रुपए की गिनती करने के लिए अशरफिया इण्टर कालेज की तरफ गया। इतने में बाइक सवार दो लोग माहुल की तरफ से आए और साहिल रुपए का बैग लेकर बाइक पर बैठ गया और फरार हो गया।उसके बाद सत्यप्रकाश यादव ने इसकी सूचना माहुल और अहरौला पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह, चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह, एस आई रंजन कुमार साव और निशिकांत चौहान पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ करने के साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज आदि का निरीक्षण शुरू कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह का कहना है कि घटना संदिग्ध है फिर भी दो लाख रूपये की ठगी की घटना की जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय होकर घटना की सत्यता की जानकारी कर रही।।