
लालगंज (आजमगढ़ )स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भैया बहनों का वार्षिक परीक्षा फल वितरण एवं सम्मान समारोह बुधवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिकांत राय (पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा लालगंज) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश शुक्ल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतुल कुमार बरनवाल ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा आए हुए अतिथियों का परिचय कराया गया एवं उन्हें तिलक और बैज लगाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के परीक्षा प्रमुख संजय पाठक एवं विजय यादव ने परीक्षाफल घोषित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य डॉ विजय बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर अपनी कक्षा एवं वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले भैया वाहनों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिशु वर्ग में वेदिका प्रजापति ने 94.2 %, बाल वर्ग में अंकुश कुमार गौतम ने 83.37%,और किशोर वर्ग में अंशुमान तिवारी ने 88.6 3% अंक पाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर रवि प्रकाश बरनवाल सुधीर बरनवाल सौरभ गुप्ता राजवंत चौहान धर्मराज गुप्त, लाल बहादुर सिंह ऋषिकेश तिवारी राम नगीना सिंह शेषमणि मिश्र रामनरेश यादव सुनील सिंह लोकनाथ शुक्ला आनंद कुमार शरद दिक्षित रघुनाथ दीक्षित दिनेश यादव वीरेंद्र यादव दीपक मिश्रा गिरधारी लाल संजय गुप्ता विपुल वर्मा राकेश सरोज अवधेश तिवारी उमाकांत दीक्षित सुजीत विश्वकर्मा छोटेलाल मनोज गौड अंजू मौर्य अनामिका सिंह,भैया बहन एवं उनके अभिभावक, समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।