
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया क्षेत्र के अमीपुर गांव में संगीतमय श्री राम कथा का भव्य आयोजन विनोद वर्मा द्वारा लोक कल्याण हेतु किया गया है जिसमें कथा के तीसरे दिन श्रोताओं की भारी भीड़ कथा स्थल पर पहुंची और गोविंद साहब धाम अवध क्षेत्र से पधारे कथा वाचक रघुवीर दास द्वारा राम कथा का सोपान कराया। यह राम कथा 30 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगी तथा 8 अप्रैल को विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन होगा। राम कथा के तीसरे दिन राम विवाह का वर्णन करते हुए कथा वाचक रघुवीर दास ने बताया कि राम कथा में, राम और सीता के विवाह का वर्णन स्वयंवर के रूप में किया गया है, जहाँ श्रीराम ने शिव धनुष को तोड़ा और सीता से विवाह किया, जिससे राजा जनक की प्रतिज्ञा पूरी हुई। उन्होंने कहा कि किस तरह अयोध्या से गाजे बाजे के साथ मिथिला आई थी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बारात। हर तरफ भक्ति के रंग बिखर गए। मांडवी संग भरत,उर्मिला संग लक्ष्मण और श्रुतिकीर्ति संग शत्रघ्न का विवाह सम्पन्न हुआ। सीता जी की विदाई हुई हर श्रद्धालु की आंखों से अश्रुधारा बहने लगी। इस अवसर पर चंदन मिश्रा, संदीप वर्मा ,अंगद प्रजापति, प्रमोद वर्मा, रामफेर यादव, रामविलास वर्मा, प्रभाकर वर्मा, संजय वर्मा, फौजदार वर्मा, विवेक पटेल एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।