
आज चांद रात है,कल हमारी ईद है
ईद का चांद दिखाई देते ही माहुल बाजार में जश्न का माहौल
माहुल(आजमगढ़)। ईद का चांद दिखाई देते ही रविवार देर शाम माहुल बाजार में जश्न का माहौल व्याप्त हो गया।खुशी में एक दूसरे को मुबारक बाद देते हुए मुस्लिम बंधुओं द्वारा बाजार में घूम घूम कर पटाखे छोड़े गए। जैसे ही ईद का चांद दिखाई दिया रंगीन झालरों से सजी माहुल की सोमवारी बाजार जगमगाने लगी, बच्चो द्वारा पूरी बाजार में आज चांद रात है कल हमारी ईद है का नारा लगाते हुए रैली निकाली गई।लोग एक दूसरे के गले मिल कर बधाई देना शुरू कर दिए।बाजार के कुरैशी चौक, मुख्य चौक और खान चौक पर पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया गया।।