
फूलपुर आजमगढ़ कोतवाली परिसर में रविवार को सुअर पालकों और मांस विक्रेताओं की बैठक कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद की अध्यक्षता में हुई। कोतवाल ने नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल द्वारा जारी सुअर पालकों की सूची पढ़ कर सुनाया। उन्होंने कहा कि ईद और पूरे नवरात्रि तक यदि सुअर सड़क पर घूमते पाया गया तो सुअर पालकों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी। नगर पंचायत द्वारा बार बार सुअर पालकों के खिलाफ शिकायत मिल रही है।वही मास विक्रेताओं को खुले में मांस की बिक्री न करने की चेतावनी दी। कोतवाल ने कहा कि शासन द्वारा जारी नियम और कानून की उल्लंघन करने वाले पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। उस मौके पर समस्त सुअर पालक और मांस विक्रेता मौजूद रहे। फोटो।