
असफल होने पर खुद तोड़ा निर्माण,गांव के गरीबों को फसाया,मेरा भी नाम जोड़ा- पूर्व विधायक अरुण कांत यादव
सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर आये सामने पूर्व विधायक अरूण कांत यादव
फूलपुर (आजमगढ़) फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में पट्टे की जमीन पर हो रहे निर्माण को गिराए जाने के बाद पुलिस द्वारा पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता अरुण कांत सहित 5 अन्य ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।गुरुवार को पूर्व विधायक ने कहा कि गांव के कुछ भूमाफियाओं द्वारा गांव की जमीन को कब्जा करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।मैं उन ग्रामीणों के साथ हूं जो गांव की जमीन पर हो रहे कब्जे के विरोध में हैं।अंबारी में मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि मैं बचपन से देख रहा हूँ कि यह मैदान खेल का मैदान रहा है। इसी मैदान पर अनेक सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है।लेकिन गांव के कुछ भूमाफियाओं द्वारा इस जमीन पर जालसाजी करके कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।कब्जा न कर पाने पर खुद ही निर्माण कार्य का कुछ हिसा गिराकर गांव के कुछ गरीबों को फंसा दिया गया।इसमें मेरा भी नाम जोड़ा गया कि यह सब मेरे सहयोग से हुआ है।जबकि मैं ऐसा कुछ नहीं किया हूं।मैं स्थानीय लीडर हूं ,दो बार का विधायक हूं,मेरी जिम्मेदारी बनती है कि कहीं गलत हो रहा है तो उसका विरोध करुं।सरकारी जमीन पर कब्जा करना गलत है गुरुवार को एसपी और डीएम से मिलकर इसकी शिकायत किया हूं।उन्होंने आश्वाशन दिया है कि होली के बाद भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।