
पुलिस अधिकारियों नें अपील किया कि लोग निर्भीक होकर एवं मिलजुल कर मनायें होली का पर्व एवं जुमे की नमाज़ करें अदा
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्माद एवं भ्रांतियां फैलाने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
मुबारकपुर आजमगढ़, होली पर्व एवं रमजान के ममद्देनजर मुबारक पुर मे पुलिस ने रूट मार्च किया रूट मार्च का नेतृत्व एएसपी अनंत शेखर, थानाध्यक्ष निहार नंदन कुमार, चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा सहित मुकामी थाने कि पुलिस विभाग के मौजूदगी में निकाला गया। उक्त रूट मार्च मुबारकपुर रोडवेज से चलकर बड़ी अर्जेंटी,छोटी अर्जेंटी,शाह मोहम्मदपुर, कटरा होते हुए पुनः सब्जी मंडी, बवाली मोड़ अलीनगर अमिलो आदि क्षेत्रों में पुलिस का रूट मार्च किया गया। लोगों से संवाद स्थापित करते हुऐ एएसपी ने कहा कि होली का पर्व शुक्रवार को पड़ रहा है लोगों को होली,जुम्मे की नमाज नगर वासियों को मिलजुल कर एक ऐसी मिसाल पेश करनी चाहिए की अन्य क्षेत्रों के लोग यहां के लोगों का अनुसरण करें। इसके साथ ही उपरोक्त अधिकारियों ने कहा कि उन्माद फैलाने एवं भ्रांतियां फैलाने वाले को पुलिस सख्ती के साथ निपटने के लिए तैयार हैं। कोई भी नई परंपरा का निर्वहन नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर उप निरीक्षक नौशाद अहमद, वरिष्ठ दीवान रविंद्र सिंह, भानु प्रताप पांडेय, राम केवल, सत्येन्द्र यादव, आशिष कुमार, विनय यादव, संदीप सिंह, राहुल गौड़, इज़हार अंसारी आदि उपस्थित थे।