
बुधवार को पुलिस ने कस्बा में निकाला फ्लैग मार्च
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की किया अपील
फूलपुर आजमगढ़ कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में होली और रमजान के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सीओ अनिल कुमार वर्मा और कोतवाल सच्चिदानंद के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस ने कस्बा में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा। पुलिस ने मुख्य बाजार, शनिचर बाजार, मंगल बाजार, शंकर तिराहा, पुरानी मिर्च मंडी, रोडवेज और संवेदनशील इलाकों और प्रमुख चौराहों पर गश्त कर लोगो को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। कोतवाल ने बताया कि इस बार होली शुक्रवार को है इसलिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि अफवाह या अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा है।