
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़- शाहगंज मार्ग पर कटार गांव के पास शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई।मौके पर विधायक रमाकांत यादव के प्रतिनिधि विजय यादव पहुंचे पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के पिता ने कोतवाली में अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है।दीदारगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज गांव निवासी सचिन (18)पुत्र रामसूरत के घर दो दिन पूर्व शादी समारोह था।शनिवार को सचिन अपने रिश्तेदार को जौनपुर जिला के शाहगंज बाइक पर बैठकर छोड़ने गया था।वापस घर आते समय वह जैसे ही शाहगंज-आजमगढ़ रोड पर कटार गांव के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी घर पर हुई तो घर में कोहराम मच गया।सचिन तीन भाई एक बहन में दूसरे नम्बर पर था।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।