
फूलपुर।फूलपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद यादव की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को पुस्तकालय में बैठक हुई।इसमें राजस्व परिषद बार एसोसिएशन के समर्थन में काला कानून के खिलाफ नारे बाजी की गई।इस दौरान अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।संघ के अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि यह अधिनियम वकीलों के अधिकारों पर कुठाराघात है।अधिवक्ताओं पर हुए एफआईआर सरकार तुरत वापस ले।इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।यह लड़ाई अब आर पार की हो गई है।विरोध के चलते न्यायालय में कोई काम नहीं हो सका।वादकारी सामान्य तिथि लेकर वापस चले गए।संचालन महामंत्री संजय यादव ने किया। इस मौके पर समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।