
माहुल(आजमगढ़)। मंगलवार को कलवरिया गहजी स्थित वैष्णव देवी मंदिर का छठा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। रामचरितमानस पाठ के बाद मंगलवार को सुबह माता का भव्य श्रृंगार आरती कि गई, आचार्य शिवानंद तिवारी व पंडित राजेन्द्र प्रसाद दूबे के नेतृत्व में रूद्राभिषेक, हवन पूजन मंत्रोच्चार से कराया गया। वैष्णव माता के लग रहे जयकारे से पूरा वातावरण धर्म मय हो गया देवी स्वरूप नौ कन्याओं का पूजन किया गया दोपहर बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात्रि तक चलता रहा। इस दौरान प्रवचन करते हुए आचार्य शिवानंद तिवारी ने कहा कि भगवान के अनंत नाम है उपासना भी अपने अपने तरीके से भक्त गण करते हैं भक्त के लिए भगवान नंगे पैर दौड़े चले आते हैं। सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं है झूठ के समान कोई पाप नहीं है। इस मौके पर मंदिर के संस्थापक लालबहादुर चौबे, श्यामरतन चौबे, विमलेश उपाध्याय, संतोष पाठक, रंजीत सिंह, प्रांजल आदि मौजूद रहे।।