
मार्टीनगंज-आजमगढ़ नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेकर फर्जी नियुक्ती पत्र देने के अभियुक्त प्रेम प्रकाश मौर्य पुत्र रामदास मौर्य ग्राम नौहरा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ व सुशील कुमार मौर्य पुत्र ओम प्रकाश मौर्य ग्राम बदलापुर खुर्द थाना बदलापुर जनपद जौनपुर अभियुक्त के घर पर धारा 82की नोटिस उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने चस्पा की और मुनादी की गई ।