
फूलपुर आजमगढ़ नगर और ग्रामीण इलाको में रविवार से मुकद्दस माह रमजान की शुरुआत हो गई।रोजेदारों ने सुबह के वक्त सहरी खाई और इसके बाद नमाज अदा की।रात में तरावीह की नमाज अदा हुई और कलाम- ए- पाक पढ़ा गया।काफी संख्या रोजेदारों ने नमाज और तरावीह पढ़ी।मस्जिदों में पहले से तय इमाम मौजूद रहे।रमजान को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ गई है,कई स्थानों पर सेवईं,फल,मेवा खोवा,ब्रेड की दुकानों को सजाया गया है।इफ्तार से पूर्व राजदारों की भीड़ दुकानों पर अच्छी खासी रहती है।अल्लाह की बेशुमार रहमतों का पाक माह रमजान का महीना खा जाता है। रमजान माह में अल्लाह अपने नेक बंदों पर बेशुमार रहमते बरसाता है।नेक बंदे भी दुनिया की सब बातें भूलकर सिर्फ अल्लाह की इबादत में ही अपना समय गुजारते है।पहले रोजे के साथ ही माह- ए- रमजान की शुरुआत हो गई।रमजान के पहले अशरे में लोगों ने अल्लाह त आला की इबादत की और दुआ की।रोजेदारों ने सुबह सहरी खाई और इसके बाद शाम को निर्धारित समय पर खजूर से इफ्तार किया।रात में मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा की गई। कई बच्चों ने पहली बार भी रोजा रखा और अल्लाह तआला की इबादत किया।