
मार्टीनगंज-आजमगढ़। स्थानीय कृष्णा पब्लिक स्कूल बरदह प्रागढ़ परिसर में मंगलवार को वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन प्रबंधक राजेश राय की अध्यक्षता में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर लोगो को मंत्रमुग्ध किया इस दौरान क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने वार्षिक उत्सव समारोह में बढ़ चढ़ कर भाग लिया मुख्य अतिथि मार्टिनगंज एसडीएम रामनुज शुक्ला विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रीमती हीना देसाई को स्मृति चिन्ह शाल देकर सम्मानित किया गया । वार्षिक उत्सव समारोह का शुभ आरम्भ माता सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम रामनुज मिश्रा ने कहा कि शिक्षा जीवन में महत्व पूर्ण स्थान है जो कोई ले नहीं सकता है शिक्षा अमूल्य है ,शिक्षा से ही समाज जागरूक होता है उन्होंने ने कहा कि वार्षिक समारोह बच्चो के प्रतिभाग लेने से उनके अंदर छिपी प्रतिभा में निखार आता है जो आगे चलकर क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करते है स्कूल के छात्र -छात्राओं ने लोक गीत नाटक ,द्रोपती चीर हरण ,सीता -हरण एवं डिजिटल इंडिया देश भक्ति ,दहेज प्रथा , अदालतों का लचीलापन समेत कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर लोगो को मंत्रमुग्ध किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य वेद प्रकाश राय रविन्द्र तिवारी शरद राय बृजेश राय अमित बिंद अमरिश राय विनोद राय सुनील सिंह अभिषेक मिश्रा अजय सिंह अमित राय, विशाल तिवारी,अभिनव तिवारी, हीरालाल गौड़ समेत आदि लोग मौजूद रहे।