
अतरौलिया आजमगढ़ भीषण सड़क दुर्घटना में 58 वर्षीय अधेड़ की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल । बता दे की जनपद के बरहा कोठी अहरौला थाना क्षेत्र व हाल पता ग्राम कंधरापुर थाना कंधरापुर निवासी राम प्रकाश उपाध्याय मंगलवार को अपने समधी चंद्र प्रकाश उपाध्याय के साथ मोटरसाइकिल से गोविंद साहब दर्शन करने गए थे, दर्शन कर वापस आते समय थाना अतरौलिया क्षेत्र के महादेवपुर अंडर बाईपास के समीप तेज रफ्तार मैजिक ने अनियंत्रित होते हुए मोटरसाइकिल सवार दोनों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों खाई में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को नजदीकी अमर शहीद राजा जय लाल सिंह सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने घायल रामप्रकाश उपाध्याय पुत्र बलराम उम्र 58 वर्ष को मृत घोषित कर दिया । मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई। वहीं मृतक के पुत्र नीरज उपाध्याय ने अतरौलिया थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरे पिताजी गोविंद साहब दर्शन करके घर वापस जा रहे थे की अनियंत्रित तेज रफ्तार एक स्कूल की मैजिक ने टक्कर मार दी जिससे उन्हें काफी चोटें आई और उनकी मौत हो गई, तत्पश्चात मैजिक एक झोपड़ी में पलट गई और चालक फरार हो गया। मेरे पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में काम करके परिवार का लालन पोषण कर घर चलाते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार स्कूल की मैजिक दुर्घटना के बाद एक झोपड़ी में पलट गई। संजोग अच्छा था कि स्कूल मैजिक में कोई भी बच्चा नहीं था नहीं तो मंजर ही कुछ और ही होता।