
मुबारकपुर आजमगढ़ वार्षिक थाना निरीक्षण के अंतर्गत सोमवार को अपने निर्धारित समय से 4:30 बजे पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना अपने दलबल के साथ थाना परिसर पहुंचे। सर्वप्रथम थाना मुख्य गेट पर स्थित मुख्य द्वार का शिलापट्ट पर पट्टी हटाकर कर फीता काटकर उद्घाटन किया। अपने अधिकारियों के अगवानी हेतु पहले से ही थाना परिसर मुख्य द्वार को भिन्न-भिन्न प्रकार के चाइनीस एवं इंडियन गुलदस्तों सहित फूलों से पूरे थाना परिसर को सजाया गया था। अपने अधिकारी के अगवानी हेतु मुख्य द्वार पर एएसपी अनंत शेखर एवं थानाध्यक्ष निहारनंदन कुमार ने गुलदस्ता देकर पुलिस अधीक्षक का अभिनन्दन किया इसके बाद वरिष्ठ उपनिरीक्षक कमला कान्त यादव ने अपने अधिकारी कि सलामी दी इसके तदुपरान थाने के विभिन्न असलहों, लावारिस वाहन, मैदान कि साफ़ सफाई, सहित मालख़ानों, अपराध रजिस्टर, सरकारी सम्पत्ति व असलहा कारतूस का बारीकी से निरीक्षण के बाद थाना परिसर में वृक्षारोपण के बाद उपस्थित जनसमूह से संबाद स्थापित किया और लोगों से सुझाव मांगा और बताया कि मुबारकपुर साड़ी के साथ-साथ शान्तिप्रिय थानो में नाम आता है क्योंकि जिस थाने में हमें कम जाना पड़े इसलिए तो यह माना जाना चाहिए कि अच्छा थाना है। इसके बाद पुलिस व लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। संवाद में बताया कि अपराध,अपराधियों, से मोबाइल से अपना डिटेल साझा न करें। बिना हेलमेट न चलने के सुझाव के बाद अपने अधीनस्थों सहित रोड पर सड़क से तीन मीटर कि दुरी थानाध्यक्ष सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर सुरेश यादव, धर्म राज यादव, मुरारी मिश्रा, कमलाकांत यादव दरोगा,वसीक प्रधान, रिजवान अहमद، गुफरान नेता, हरिराम नेता, विरेन्द्र प्रधान, संजिवन सिंह, हाजी ज़माल अंसारी प्रधान, रेयाज प्रधान आदि उपस्थित थे