
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश और कॉरपोरेशन प्रबंधन द्वारा विभाग के निजीकरण किए जाने के विरोध में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश की आज़मगढ़ शाखा के साथ विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ की आज़मगढ़ शाखा की ओर से मुख्य अभियंता कार्यालय पर आज रविवार को विद्युत सुधार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के मन्हीशियों और वक्ताओं द्वारा विभाग में व्यापक सुधार के सुझाव व युक्ति के बारे मे बताया और विभाग के साथ-साथ आम जन मानस को बेहतर उपभोक्ता सेवा पर चर्चा की गईl PPP मॉडल निजीकरण का दूसरा रूप है और इस निजीकरण से जहां कर्मचारियों की छटनी और बेरोजगारी, नौकरी का खतरा और आम जन मानस, किसान, लघु उद्योगी उपभोक्ताओं को नुकसान होगाl सुधार गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता इं० अवधेश यादव व संचालन श्री चंद्रजीत यादव ने किया, इस सभा मे इं० राजू कुमार, इं० चंद्रसेखर जी, इं० हेमंत, इं रमाकांत ,ई अनुराग सिंह, विधुत तकनीकि कर्मचारी एकता संघ के केंद्रीय कोषाध्यक्ष जय प्रकाश यादव, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, रामउजागिर पाल, राजकुमार विश्वकर्मा, राम प्रवेश, चंद्रभान प्रजापति, बीनू, राहुल गुप्ता, आलोक कुमार, संदीप ,शैलेश यादव सहित सैकड़ो साथी उपस्थित रहें एवं विद्युत व्यव्स्था सुधार हेतु कई बिन्दुओं जैसे कि लॉस को कम करने राजस्व वृद्धि के साथ साथ बेहतर उपभोक्ता सेवा पर अपने अपने सुझाव दिये। विभाग के सीमित कर्मचारी, सीमित संशाधनो मे 24 घन्टे कार्य कर रहे हैं। विभाग में घाटा विभाग की नीतियों के कारण है परंतु प्रबंधन अपनी नाकामी छुपाने के लिए कर्मचारियों का शोषण कर रहा है और 24 घन्टे काम करने वाले कर्मचारियों को निकम्मा बता रहा है। निजीकरण केवल कर्मचारियों और उपभोक्ताओं पर थोपा जा रहा है इससे कर्मचारियों का भी नुकसान है और सम्मानित उपभोक्ताओं, किसानों का भी नुकसान हैl निजीकरण होने से डिप्लोमा और बीटेक कर रहे युवा छात्रों का भी भविश्य में नौकरी का सपना, सपना ही रह जाएगा। संगोष्ठी में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा विद्युत व्यव्स्था सुधार के प्रति संकल्प लेते हुए संगठन के माध्यम विभागीय कर्मचारी सरकार व प्रबंधन से यह मांग करता है कि मानक के अनुरुप कर्मचारी, एवं सामाग्री उप्लब्ध करायें। हम सब विभाग का घाटा कम करने व बेहतर उपभोक्ता सेवा के लिए हर सम्भव प्रयास कर इस विभाग को बचाने का कार्य करेंग।