
मुबारकपुर आज़मगढ़ मुबारकपुर गर्ल्स डिग्री कालेज मे शनिवार को दो बजे जश्न ए फैज़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन डॉक्टर शमीम अहमद ने किया। संचालन अलवीना कौसर और नाज़नीन अत्तारी ने की। स्कूल की छात्राओं ने फैज अहमद फैज की नज्में पेश कीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डाक्टर सरफराज़ नवाज़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि फैज़ की इंकलाबी शायरी जीवन वास्तविकताओं पर आधारित है इंसान के दुख-दर्द, संघर्ष, त्रासदी खौफ के अंधेरों पर कहकशां का अहसास कराती है। उसमें प्रेम की सघन अनुभूतियां भी हैं। पुर्व चैयरमेन डाक्टर शमीम अहमद ने कहा कि फैज़ अहमद फैज़ तरक्की पसंद थे। फैज़ की कविताएं प्रेम, मोहब्बत भाई चारगी का पैगाम देती है। कालेज के मैनेजर हाजी अम्मार अदीबी ने कहा कि फैज़ अहमद फैज़ ने आधुनिक उर्दू शायरी को एक नई ऊंचाई दी। इस अवसर पर हाजी हस्मतुल्लाह, डाक्टर शोएब कुरैशी, सुलमान सभासद, नौशाद अहमद अमिलो, हाफिज़ एखलाक, जमाल अशरफ, मौलाना इनामर्रहमान, डाक्टर सलमान, अंसार अहमद, अबुबकर सूट वाले आदि उपस्थित थे।