
माहुल(आजमगढ़)। रविवार को बड़ी संख्या में अहरौला विकास खंड के खालिसपुर गांव के अंबेडकर पार्क पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रधान पर विकास कार्यों का भुगतान बिना काम कराये ही ले लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव गांव के सेक्रेटरी व मनरेगा के ब्लॉक के अधिकारी मिल कर बजट का बंदरबांट कर भारी भ्रष्टाचार कर गांव के विकास का पैसा हजम कर गये है गांव में बना अमृत सरोवर आज तक पूरा नहीं हुआ लेकिन बजट का भुगतान हो गया गांव में बनी नालियों पर ढक्कन नहीं लगा जिससे बच्चों पशुओं के लिए जान लेवा बनी हुई है गांव में कई किसानों का आरोप है कि प्रधान समतलीकरण के नाम पर बजट ले लिया गया जो किसानों को मिलना था आरोप है कि कई जगहों पर बिना काम करायें भुगतान लाखों में लिया गया है मजदूरों के काम को जेसीबी से कराने का आरोप है यहां तक की पेंशन के नाम पर आनलाईन कराने को पैसा लिया लेकिन पेंशन नहीं बनी शिकायत पर ब्लाक के लोगों द्वारा प्रधान के पक्ष में रिपोर्ट लगा दी गई।एपीओ व एडीओ पंचायत पर भी प्रधान का पक्ष लेने व शिकायत के बाद कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। विकास कार्यों में धांधली को लेकर एक दर्जन से ज्यादा शिकार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई है ग्रामीणों ने मांग की कि इसकी निष्पक्ष जांच की जाय नहीं तो ग्रामीण पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मिलकर शिकायत करेंगे। इस मौके पर कपिल नेता, सुबेदार, सौदागर, रामसागर, अक्षवर, विक्की सिंह, शेर बहादुर, प्रदीप, आकाश, पुष्पा, सरोज, संध्या, सीता, गीता, उर्मिला आदि मौजूद रहे।।