
मार्टीनगंज आजमगढ़ मार्टिनगंज तहसील के बेलऊं गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गांव की जलनिकासी की समस्या से निजात पाने के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र सौपा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बीचो बीच सड़क गई हुई है जिसको गांव के नक्से में कहीं भी दर्शाया नही गया है।आए दिन सड़क को चौड़ा किया जा रहा रहा है और घरों के पानी निकासी की कोई ब्यवस्था नहीं है ।घरों का पानी सड़कों पर बहेगा तो तमाम संक्रामक बीमीरियां पैदा होगी ।जन हित को ध्यान में रखते हुए सड़क के किनारे जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है । प्रार्थनापत्र देने वालों में राजकुमार गौड़, शम्भू नाथ गौड़, जीतनरायन राय, अमरनाथ यादव एडवोकेट, तोयज, सुदामा,रंगीता, विनोद गोंड़, विकास, शनि यादव, अभिषेक गोंड़, चंदन गोड़ आदि लोग उपस्थित थे।