
फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस बूथ के बगल में लगभग 50 मीटर निजामाबाद रोड पर आम का बगीचा है. जिसमें फरिहा पुलिस की उदासीनता से फलदार आम के वृक्ष धड़ल्ले से कांटे जा रहे हैं शासन प्रशासन फलदार वृक्षों को बचाने का भरपूर प्रयास कर रहा है लेकिन कर्मचारियों ,अधिकारियों के मिली भगत से पर्यावरण को भरपूर नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
बन दरोगा अभय सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि फलदार वृक्षों की कटाई की जानकारी हो चुकी हैं मौके पर पहुंचकर सख्त से सख्त कार्यवाही करूंगा. फरिहा पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा क्षेत्र में हरे पेड़ जिसमें फलदार वृक्षों की कटाई जोरों पर है जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।