
लालगंज (आज़मगढ़ ) राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव आजमगढ़ में शनिवार को सामाजिक समरसता एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषयक संगोष्ठी का आयोजन प्रो बी के त्रिपाठी निदेशक की अध्यक्षता आयोजित किया गया। संगोष्ठी में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोरक्ष प्रांत प्रचारक रमेश द्वारा भारत के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताते हुए भारत की सांस्कृतिक विरासत को सहजने और उस पर गर्व करने हेतु प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि पुरातन भारतीय समाज एक था, सामाजिक विभेद तनिक भी नहीं था। परंतु सैकड़ों वर्षो की गुलामी से यह दुर्गुण समाज में प्रचलित हो गए जिसे हम सभी को मिलकर समाप्त करने और सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना है। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बी के त्रिपाठी ने संगोष्ठी में आए हुए अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए संस्थान की स्थापना के उद्देश्यों एवं संस्थान के द्वारा छात्रों के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया। संगोष्ठी का संचालन एवं विषय प्रवर्तन संस्थान के कुलसचिव डॉ अम्बरीष सिंह ने किया। समरस समाज ही समृद्ध भारत का आधार है विषय को प्रतिभागियों के समक्ष रखते हुए डॉ अम्बरीष सिंह ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं के महत्व की चर्चा की। संगोष्ठी में विशेष रूप से गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत प्रचारक सुरजीत, प्रांत कार्यवाह विनय , सह प्रांत कार्यवाह वीरेंद्र , विभाग संघचालक आजमगढ़ सुरेश शुक्ल , सेवा प्रमुख रविशंकर , जिला प्रचारक आलोक , जिला कार्यवाह अभय सहित गोरक्ष प्रांत के सभी जिलों एवं विभागों के प्रचारक एवं कार्यवाह सम्मिलित रहे। आज से ही संस्थान ने नवाचार करते हुए जनपद के इंटरमीडिएट के विज्ञान संवर्ग के विद्यार्थियों को माह में एक दिन संस्थान की लैबों, लाइब्रेरी, seminar हाल और अन्य सुविधाओं का विजिट कराना प्रारंभ किया। जिससे में आज रामसूरत स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज अगेहता के छात्र छात्राओं द्वारा भ्रमण किया गया। कार्यशाला के आयोजन में संस्थान के शिक्षकों डॉ कौशल कुमार शुक्ल,डॉ अनीश कुमार, विशाल कुमार, चैतन्य निधि, सावेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गण मान्य नागरिक भी शामिल थे।