
लालगंज (आजमगढ़ ) नगर पंचायत के श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय इण्टर कालेज लालगंज में प्रधानाचार्य सर्वेश मिश्रा के नेतृत्व मे विद्यालय मे नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की आदमकद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर जयन्ती मनाई गई । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम ऐसे महा पुरुष की जयन्ती के अवसर पर उपस्थित हुए है कि जिनके लिए कुछ भी कहा जाय कम है। नेताजी के 128 जयन्ती मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नेता जी देश के महान नायक थे । जिन्होंने देश के आजादी की लड़ाई के लिए युवाओ मे जोश जगाया कहा कि तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा। कार्यक्रम मे विद्यालय की छात्रा अन्जलि गुप्ता कक्षा 11, दिब्याशी प्रजापति 11, सुमन गौड़ 09, आचल प्रजापति 09 सहित अन्य छात्र छात्राओ ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार मिश्र , धीरेन्द्र सिंह , लवकुश सिंह , रामजनम , नीरज सिंह , आलोक सिंह , जामवन्त निषाद ,अरुण कुमार गिरी , राधेश्याम राजभर , अशोक यादव , अभिषेक , अन्तिम गुप्ता , विवेक , कमलेश , सुरेश, मनोज , सतीश , श्यामसुन्दर साहित अन्य लोग उपास्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश सिंह ने किया ।