
फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरिहा चौक पर बृहस्पतिवार की रात्रि में गुमटी की खिड़की से चोर अंदर घुसकर पांच हजार नगद सहित सिगरेट, गुटखा,कुरकूरे, नमकीन और अन्य सामान चोरी कर ले गए। फरिहा बाजार में पुलिस बूथ के बगल में समशाद निवासी फरिहा की पान की दुकान है। जिसमें शमशाद कुरकुरे, बिस्किट,सीकरेंट , अन्य प्रकार के गुटके, पान मसाला ,चॉकलेट , नमकीन आदि समाने रखकर बेचते हैं। शमशाद ने बताया कि रात्रि में दुकान बंद करके घर चले गए जब सुबह जाकर दुकान खोले तो बगल की खिड़की खुली हुई थी और दुकान के गल्ले में रखे ₹5000रुपये सहित अन्य समान गायब थे। कुछ सामान गोमती के पीछे खेतों में पड़ा मिला चोरी की सूचना फरिहा पुलिस चौकी को दी हैं।